Shami ने Inzimam को आड़े हाथों लिया: कार्टूनगिरी नहीं!




Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) ने Inzamam-ul-Haq (इंज़माम-उल-हक़) की जम कर खबर ली है। कहते हैं कि Inzamam-ul-Haq (इंज़माम-उल-हक़) आप इतने बड़े हो सोच कर बोला करो। Inzamam-ul-Haq (इंज़माम-उल-हक़) ने हाल फ़िलहाल में कहा था कि Arshdeep Singh (अर्शदीप सिंह) 15 ओवर में कैसे रिवर्स स्विंग करवा सकता है। अंपायरों को देखना चाहिए कि भारतीय (INDIA)कहीं गेंद के साथ छेड़ छाड़ तो नहीं कर रहे हैं। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) कहते हैं कि ऐसा ही उनके बारे में कहा गया था कि जैसे मैंने गेंद में कोई यंत्र लगाया हो। शमी कहते है कि अगर में 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (Pakistan) गया तो मैं अपनी वो तीनों गेंद ले जाऊँगा जिससे मुझे पिछले साल के ODI वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ मैच का ख़िताब मिला था। में इंजी से कहूँगा कि ये तीन गेंदे हैं। काट के देख लो इसमें क्या यंत्र है। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) कहते हैं कि स्क्वायर पर जब गेंद जाएगी तो गेंद थोड़ी उखेड़ेगी ही। उसके बाद गेंद को रिवर्स करना कोई मुश्किल काम नहीं है। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) कहते हैं कि ये Inzamam-ul-Haq (इंज़माम-उल-हक़)  को भी मालूम है। बस कार्टूनगिरी करनी है। वो ये भूल जाते हैं कि जब बॉल से छेड़ छाड़ के रहते पाकिस्तान की टीम 2006 में पकड़ी गई थी, उसमें कप्तान Inzamam-ul-Haq (इंज़माम-उल-हक़) ही थे।